- मुख्तार अंसारी के जनाजे की फोटो शेयर कर लिखा पोस्ट पोस्ट में मुख्तार को बताया मसीहा, एसपी ने की कार्रवाई मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से हो गई थी मौत
- मुख्तार अंसारी के जनाजे की फोटो शेयर कर लिखा पोस्ट
- पोस्ट में मुख्तार को बताया मसीहा, एसपी ने की कार्रवाई
- मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हार्ट अटैक से हो गई थी मौत
चंदौली। जिले में तैनात एक सिपाही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्तार को मशीहा लिखकर पोस्ट कर दिया। पोस्ट वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मच गई। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया।
माफिया मुख्तार अंसारी के जेल में हार्ट अटैक से मौत के बाद सोशल मीडिया पर उसके पक्ष और विपक्ष में तमाम लोग पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरों के साथ तरह-तरह के पोस्ट हो रहे हैं। इसी बीच चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सिपाही आफताब आलम ने रविवार की रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें उसने मुख्तार को मसीहा बताया। उसका पोस्ट वायरल होने की जानकारी एसपी को हुई। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई के बाद से जिले के पुलिसकर्मियों में हलचल मची है।