fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : सपा प्रत्याशी ने झोंकी ताकत, गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं का टटोल रहे मन

चंदौली। लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने पूरी ताकत झोंक दी है। गांव-गांव पहुंचकर मतदाताओं का मन टटोल रहे हैं। जन-जन तक उनकी पहुंच के साथ ही समर्थन का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। इससे सपा प्रत्याशी के साथ ही उनके समर्थक व कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

सपा प्रत्याशी ने पनिहारी, कमौली, बरियासनपुर, मेवड़ी, संदहा, आशापुर, सलारपुर, शालिसपुर, सराय मोहाना में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने शिवपुर विधानसभा के बराई गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम ऊर्जा है। चंदौली लोकसभा की जनता और बदलाव की ओर चल पड़ी है। युवा साथियों का सहयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। वहीं बुजुर्गों का आशीर्वाद भी मिल रहा है। उन्होंने सहयोग व समर्थन के लिए जनता का आभार जताया।

Back to top button