- ग्रामीणों ने जमीन पर रुपये बिखेर कर पुलिस पर गल्ले से पैसे निकालने का लगाया था आरोप पुलिस बोली, गिरफ्तार बाट-माप के वारंटी बीडीसी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों संग की हांथापाई, पुलिस अधिकारी प्रकरण की कर रहे जांच
- ग्रामीणों ने जमीन पर रुपये बिखेर कर पुलिस पर गल्ले से पैसे निकालने का लगाया था आरोप
- पुलिस बोली, गिरफ्तार बाट-माप के वारंटी बीडीसी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा
- चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों संग की हांथापाई, पुलिस अधिकारी प्रकरण की कर रहे जांच
चंदौली। बाट-माप के वारंटी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गिरफ्तार करने गए चौकी इंचार्ज व पुलिसकर्मियों संग हांथापाई, बंधक बनाने और दुर्व्यवहार करने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों पर दुकान के गल्ले से पैसे निकालने के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बलुआ थाना के पंडितपुर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश पुत्र लक्ष्मण राय के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। कैलावर चौकी पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि वारंटी मथेला बाजार स्थित किराने की दुकान पर मौजूद है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे छुड़ाने के लिए उसके भाई समेत सगे-संबंधियों व समर्थकों ने पुलिस के साथ हांथापाई की। सादे वेश में पहुंचे कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार यादव के खिलाफ भी ग्रामीणों की ओर से हांथापाई की गई। वहीं पुलिसकर्मियों ने बंधक बना लिया। जमीन पर रुपये बिखेर कर पुलिस पर दुकान के गल्ले से पैसे निकालने का भी आरोप लगाया। चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। मामले में बलुआ थाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस के साथ हांथापाई करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों पर दुकान से गल्ले निकालने के आरोपों की भी जांच कराई जा रही है।