fbpx
चंदौलीचुनाव 2024

Loksabha Election 2024 : नामांकन कक्ष में प्रत्याशी समेत पांच लोग ही कर सकेंगे प्रवेश, 25 हजार लगेगी राशि, जानिये आयोग की गाइडलाइन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से कराया अवगत सुविधा एप को लेकर किया जागरूक, आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील

चंदौली, डीएम की मीटिंग, लोकसभा चुनाव
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से कराया अवगत सुविधा एप को लेकर किया जागरूक, आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील
  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक
  • लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से कराया अवगत
  • सुविधा एप को लेकर किया जागरूक, आदर्श आचार संहिता के पालन की अपील

 

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शनिवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग मीटिंग की। इस दौरान नामांकन की प्रक्रिया समेत चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन से अवगत कराया। उन्होंने सुविधा एप को लेकर जागरूक किया। वहीं आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की।

उन्होंने कहा कि नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होगा। नामांकन के दौरान नामांकन कक्ष में 5 से अधिक व्यक्ति का अंदर प्रवेश नहीं होगा। नामांकन में एससी-एसटी के लिए 12500 एवं अन्य के लिए 25000 रुपये राशि लगेगी। नामांकन से पूर्व सभी उम्मीदवार का नया बैंक खाता अवश्य खुला होना चाहिए। नामांकन के समय 2.25 सेंटी मीटर की वाईट बैकग्राउंड के साथ 10 फोटोग्राफ्स लाना आवश्यक है।

उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से ऑनलाइन सुविधा पोर्टल के बारे में सभी पार्टी पदाधिकारियों को बताया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र का कोई भी कालम खाली नहीं छोड़ता है सूचना शुन्य होने की स्थिति में नील लिखना है। विभिन्न पार्टी पदाधिकारियों द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में कई सवाल-जवाब भी किए गए। जिसका अफसरों ने निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार जवाब दिया।

डीएम ने देखी नामांकन की तैयारी

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में नामांकन की तैयारी देखी। इस दौरान नामांकन कक्ष का गहनता से निरीक्षण किया। वहीं जरूरी निर्देश दिए। नामांकन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Back to top button