fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

chandauli news: फेल हो गया अलीनगर इंस्पेक्टर का जुगाड़, एसपी ने रुकवाई गुपचुप तरीके से हो रही वाहनों की नीलामी

चंदौली। अलीनगर थाना परिसर में गुपचुप तरीके से चल रही वाहनों की नीलामी प्रक्रिया एसपी अंकुर अग्रवाल ने रुकवा दी। इंस्पेक्टर साहब का जुगाड़ धरा का धरा रह गया। नीलामी अगले दिन की जाएगी।

 

अलीनगर थाना में पकड़े गए दो पहिया और चार पहिया वाहनों की नीलामी किसी कारणवश निर्धारित तिथि पर नहीं कराई जा सकी। रविवार को इंस्पेक्टर ने बगैर उच्चाधिकारियों को सूचना दिए राजस्व विभाग के अधिकारियों से मिलकर गुपचुप तरीके से नीलामी प्रक्रिया शुरू करा दी। इसका प्रचार-प्रसार तक नहीं किया गया। उद्देश्य कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाना था।  चुनिंदा लोग ही नीलामी प्रकिया में पहुंचे। सीओ अनिरुद्ध सिंह से पूछा गया तो उन्होंने भी नीलामी प्रक्रिया की जानकारी होने से इंकार किया। इसके बाद सूचना पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल तक पहुंची। उन्होंने तत्काल इंस्पेक्टर की क्लास ली और नीलामी प्रकिया को एक दिन के लिए टालने का निर्देश दिया। कप्तान का आदेश जारी होने के बाद नीलामी रोक दी गई। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कुछ आपत्तियों के चलते नीलामी को रुकवा दिया गया। निर्देश दिया गया है कि अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए ताकि विभाग को अधिक राजस्व प्राप्त हो सके। पूरी पारदर्शिता के साथ नीलामी प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!