
चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ, जीआरपी और सीआईबी की संयुक्त टीम ने ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सावन मास को ध्यान में रखते हुए चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार रात रेलवे स्टेशन के पैदलगामी पुल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को भारी कैश के साथ पकड़ा गया। उनके पास से 29.33 लाख कैश बरामद किया।
आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं सीआईबी के अधिकारियों की टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। उनके पास एक वजनी झोला और ब्राउन रंग का बैग था। पूछताछ में उन्होंने झोले में खाने-पीने का सामान होने की बात कही, लेकिन शक गहराने पर जब झोला खुलवाया गया तो उसमें बड़ी मात्रा में नकदी मिली।
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान पुष्पेंद्र कुमार निवासी बादशाहपुर, जनपद जौनपुर और आशीष कुमार मिश्रा (37 वर्ष), निवासी कंधरपुर, प्रयागराज के रूप में हुई। उनके पास से कुल ₹29,33,150 नकद बरामद किए गए। पूछताछ में वे इस कैश के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों का कहना था कि वे वाराणसी से अपने घर हंडिया लौट रहे थे।
सूचना तत्काल आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। सहायक निदेशक (जांच) उत्सव पांडेय डीडीयू आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे और नकदी की गिनती कराकर दोनों व्यक्तियों को अग्रिम जांच हेतु हिरासत में ले लिया। पूरी राशि को विधिक प्रक्रिया के तहत आयकर विभाग को सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई में आरपीएफ के उप निरीक्षक अमरजीत दास, अर्चना मीणा, आरक्षी पवनेश कुमार सिंह, अजय पाल, जीआरपी के संदीप राय व सीआईबी के विनोद यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। मामले की आगे की जांच आयकर विभाग द्वारा की जा रही है।