चंदौली। मुगलसराय के शास्त्री कालोनी स्थित लोको पायलट व गार्ड रनिंग रूम के पास विद्युत उपकेंद्र में शार्ट सर्किट की आग लग गई। देखते ही देखते उपकेंद्र धू-धूकर जलने लगा। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही। ट्रांफॉर्मर जल जाने से इंडियन इंस्टीट्यूट, शास्त्री कालोनी और आरपीएफ कालोनी की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत आपूर्ति कब तक बहाल होगी कोई सटीक सूचना नहीं है।
शास्त्री कॉलोनी स्थित 555 लोको पायलट एवं गार्ड रनिंग रूम के पास स्थित विद्युत उपकेंद्र में बुधवार की शाम शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते उपकेंद्र धू-धूकर जलने लगा। इससे रेल महकमे में खलबली मच गई। सूचना के बाद रेल अधिकारी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी रही।