चंदौली। डीआईजी रेंज वाराणसी अखिलेश चौरसिया ने शनिवार को जिले का दौरा किया। उन्होंने देर शाम एसपी अंकुर अग्रवाल के साथ नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान यातायात व सुरक्षा व्यवस्था परखी। साथ ही व्यापारियों से बात कर उनकी समस्याएं जानीं। उन्होंने मातहतों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करें।
डीआईजी शनिवार की शाम पीडीडीयू नगर पहुंचे। उन्होंने एसपी, एएसपी, सीओ व पुलिसबल के साथ नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान स्थानीय लोगों व व्यापारियों से बात की। उन्होंने उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही नगर में यातायात व्यवस्था व कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सीओ अनिरुद्ध सिंह, कोतवाल दीनदयाल पांडेय, अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय समेत अन्य मौजूद रहे।