fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli news: प्रयाग इंटरनेशनल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन

चंदौली। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में शिक्षकहित से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बच्चों ने अपने-अपने शिक्षकों की भूमिका का अभिनय करते हुए, शिक्षण-कार्य भी किया और यह जानने की कोशिश की कैसे एक शिक्षक अपने छात्रों के निर्माण में सहभागी बनता है।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष उदयभान सिंह ने कहा कि शिक्षक हमारे बच्चों के भविष्य निर्माता हैं, जो शिक्षण के साथ साथ अनुशासन व सामाजिक संस्कार की शिक्षा भी देते हैं। इसलिये इनका कार्य वास्तव में विशेष महत्वपूर्ण है। विद्यालय के प्रधानचार्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमें बच्चों के भविष्य को सजाने -संवारने के कार्य में तन मन से लगना चाहिए। सभी शिक्षकजनों को अपने कार्यों के प्रति प्रति उत्तरदायी होना चाहिए। उन्होनें विद्यालय को सीबीएसई बोर्ड से 12वीं तक मान्यता प्राप्त होने की जानकारी सभी को दी। उप प्रधानाचार्य सुशील शाही ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन के बारे में बड़े ही विस्तार से बताया व उनके आदर्श गुणों को अपनाने की जरूरत पर बल दिया।

इस अवसर पर राधे मोहन, सुम्बुल, राजेन्द्र, सुनील, कहकशा, शशांक, शहनवाज, गोपाल, हैप्पी, अंकित, अखिलेश, सोमा, सुजाता, वंदना, लता, सुनेजा, दीपमाला, सुकान्तु सहित अन्य समस्त शिक्षकजनों
की उपस्थिति रही।

Back to top button