चंदौली। चंदौली पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। माफियाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को ऑपरेशन वेरिफिकेशन चलाया गया। इसके तहत जिले के टॉप 10 अपराधियों, थाना स्तर के टॉप 10 अपराधियों व चिन्हित माफियों के वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया गया। थानों की पुलिस अपराधियों के घर पहुंची और कड़े शब्दों में चेतावनी दी गई कि यदि किसी प्रकार के अपराध में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।
थाना चंदौली के -04, थाना सैयदराजा-05, थाना कन्दवा-03, थाना मुगलसराय-02, थाना अलीनगर-10, थाना सकलडीहा-09,थाना बलुआ-08, थाना धानापुर-06,थाना धीना-08,थाना चकिया-05,थाना शहाबगंज -03,थाना इलिया-04 चिन्हित अपराधियों व माफियों की वर्तमान स्थिति का सत्यापन किया गया।