
चंदौली। अधिकारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने विकास परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिले में छह ऊपरगामी सेतु के लिए जल्द भुगतान का निर्देश भूमि अध्यपति अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने डीएफसीसीआईएल के अधिकारी को निर्देशित किया कि रेलवे फाटक संख्या-73 कल्याणपुर को बंद करने से पूर्व संबंधित ग्रामवासियों से लिखित में दिए गए मांग को नियमानुसार निस्तारण करते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वाराणसी की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभिन्न परियोजनाओं में स्थलीय कार्य करने में कहीं कठिनाइयां अवरोध उत्पन्न हो तो संबंधित तहसील, क्षेत्राधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी से समन्वय स्थापित कर अवरोध कार्य को पूर्ण कराया जाए। जनपद में संचालित 06 ऊपरगामी सेतु के संबंध में भुगतान की कार्रवाई यथाशीघ्र करने हेतु विशेष भूमि अध्यपति अधिकारी (सं0सं0) वाराणसी को तीन आरओबी पर भुगतान हेतु निर्देश दिए। साथ ही कब्जा हेतु अर्जन निकाय (सेतु निगम) को निर्देश दिए गए। एडीएम वित्त व राजस्व उमेश मिश्रा, उप जिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक, तहसीलदार पीडीडीयू नगर व सदर, डीपीएम सेतु निगम, एसएलएओ वाराणसी, चीफ इंजीनियर यूपीएसआईडीसी, एलआरसी बाबू सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।