fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : आलू के बीच छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 70 लाख की हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने आलू के बीच छिपाकर ले जाई जा रही 556 ग्राम हेरोइन बरामद किया। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

सदर कोतवाल राजीव कुमार सिंह व स्वाट टीम/सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सकलडीहा की तरफ से पीछे एक व्यक्ति बैठाए मोटरसाइकिल से आ रहा है। सूचना पर एक्शन में आई पुलिस टीमों ने जब मोटरसाइकिल सवारों को रोका तो वह अपनी मोटरसाईकिल पीछे की तरफ मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबन्दी कर सकलडीहा ओवरब्रिज उत्तरी ब्रिज के पास से पकड़ लिया। अभियुक्तों की पहचान संतोष गोड उर्फ डब्लू गोड निवासी ग्राम चहनियां थाना बलुआ के रूप में हुई। मोटरसाईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति जिसके हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का झोला था, उसकी पहचान प्रवीण कुमार सिंह चौहान पुत्र पंचम सिंह चौहान निवासी ग्राम खण्डवारी चहनिया थाना बलुआ के रूप में हुई। अभियुक्तों के कब्जे से 556 ग्राम हिरोइन बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त प्रवीण कुमार सिंह चौहान ने बताया कि झोले में नीचे प्लास्टिक के पन्नी में हिरोइन रखा था, ऊपर से आलू (सब्जी) भर दिया। ताकि किसी को पता न चले। दोनों अभियुक्त माल गाजीपुर के सैदपुर निवासी चिन्टू से लेकर आ ऱङए तए। मझवार स्टेशन के सामने बिहार से ग्राहक बिहार से आने वाले थे, उन्हें बेचना था।

Back to top button
error: Content is protected !!