fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दोहराया किसानों की आय दोगुना करने का संकल्प, बोले, ऋण माफी, बिजली बिल में छूट समेत कई योजनाएं चला रही सरकार

तरुण भार्गव

चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चकिया ब्लाक के दुबेपुर गांव में आयोजित किसान शिविर में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे। उन्होंने किसानों की आय दोगुना करने के सरकार के संकल्प को दोहराया। वहीं ऋण, बिजली बिल माफी समेत अन्य योजनाओं का बखान किया। उन्होंने किसानों से उन्नत बीज व तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बेहतर खेती के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं। कृषि मंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को बोलकर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया। उन्होंने किसान हित में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को मौके पर मौजूद किसानों के बीच साझा किया। साथ ही किसानों को तकनीकी और नवीन खेती सहित उन्नतशील बीजों कृषि यंत्रों आदि के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया। राववर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दिए गए अनुदान की चर्चा की। इसे किसानों के हित में महत्वपूर्ण कदम बताया। चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने भी किसानों के हित में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा की। किसानों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। खेती में तकनीकी, उन्नतशील बीजों व कृषि यंत्रों के उपयोग से किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। किसान सम्मान निधि का लाभ से वंचित किसानों को शिविर में रजिस्टेशन कराया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह, राणा प्रताप सिंह, नगर पंचायत चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर कृषि आशुतोष मिश्रा, ग्राम प्रधान अरविंद कुमार पांडेय आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास पांडेय ने किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!