fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: 40 लाख रुपये गबन के आरोप में दो रेलकर्मी गिरफ्तार, 10 माह से ऐसे खा रहे थे रेल की गाढ़ी कमाई, जानकर रह जाएंगे हैरान

चंदौली। रेल की गाढ़ी कमाई में सेंध लगाने वाले दो रेलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनपर 40 लाख रुपये के गबन का आरोप है। रेलवे पीडीडीयू जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित कैश एंड पे आफिस में काम करने वाले कर्मचारी दीपक कुमार सिन्हा और अंगद पांडेय रेल के नाम जमा किए जाने वाले रुपये की रसीद तो देते थे लेकिन पैसे खुद ही रख लेते थे।

 

सर्कुलेटिंग एरिया में रेलवे का कैश एंड पे कार्यालय है। यहां रेल के नाम से विभिन्न मदों मसलन स्टाल, वेंडरिंग आदि का पैसा जमा किया जाता है। मुख्य कैशियर दीपक कुमार सिन्हा और अंगद पांडेय पर आरोप है कि पिछले दस माह से पैसे रेलवे के खाते में न जमा कर खुद की रख लेते थे और संबंधित को रसीद पकड़ा देते थे। इस तरह तकरीबन 40 लाख रुपये का गबन कर लिया था। महकमे को इसकी जानकारी हुई तो खलबली मच गई। हाजीपुर से भी टीम आई और आरपीएफ ने दो कर्मचारियों को दबोच लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!