fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मुगलसराय क्षेत्र में पांच अवैध अस्पताल सीज, मची खलबली

चंदौली। अवैध ढंग से संचालित अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त अभियान जारी है। शुक्रवार को एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में गोधना मोड़ के आस-पास खुले पांच अस्पतालों को सीज कर लिया गया। कई संचालक शटर गिराकर भाग खड़े हुए। महकमे की सख्ती से स्वास्थ्य को व्यापार बनाने वालों में खलबली मची हुई है।

अवैध ढंग से संचालित अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की नजर टेढ़ी हुई है। एसडीएम मुगलसराय अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गोधना मोड़ के पास फर्जी तरीके से चल रहे अस्पतालों में छापेमारी की। अस्पतालों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था तो कुछ बगैर चिकित्सक के ही मरीजों का इलाज कर रहे थे। रामा फ्रैक्चर हास्पिटल, चरक हास्पिटल, हिमांशु हास्पिटल, धनवंतरी हास्पिटल और ओम साईं बाबा हास्पिटल को सीज कर दिया गया। एसडीएम ने बताया कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पांच अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Back to top button