
चंदौली। धान की रोपाई के पीक सीजन में कृषि प्रधान जनपद में नलकूप ठप हैं। इसके पीछे अहम वजह बिजली के लो-वोल्टेज की समस्या है। एक्सईएन नलकूप ने इसको लेकर बिजली विभाग को पत्र लिखा है। वहीं इसकी कापी केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय, विधायकों, डीएम व सीडीओ को भेजी है। पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू इसी पत्र को लेकर सत्तापक्ष के जनप्रतिनिधियों पर हमलावर हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को नसीहत दी। किसानों की समस्या दूर न होने पर बडे़ आंदोलन की चेतावनी दी।
पूर्व विधायक ने कहा कि एक्सईएन ने जो लेटर जारी किया है, उसमें बिजली के लो-वोल्टेज की समस्या बताई है। उन्होंने लिखा है कि हमारे नलकूप बिजली के लो-वोल्टेज की वजह से नहीं चल पा रहे हैं। इस जिले के जनप्रतिनिधियों के इतने बुरे दिन आ गए हैं। सांसद व विधायक के प्रतिनिधि कैनाल पर जाकर बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं। पहले जाकर किसानों के खेत को देखें। इस लेटर को पढ़ें। यूपी में इससे खराब दिन कभी नहीं आए थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को हिदायत दी कि अभी भी चेत जाइए, वरना सपा किसानों की समस्याओं को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन करेगी।
जानिये एक्सईएन ने क्या लिखा
एक्सईएन ने लिखा है कि पिछले एक सप्ताह से बिजली के लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इसकी वजह से नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। इस समय धान की रोपाई का काम चल रहा है। ऐसे में किसान पानी की लगातार मांग कर रहे हैं। लो-वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। वहीं पिछले दिनों दिशा की बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री व सांसद, विधायकों, जिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों के सामने भी यह मुद्दा रखा गया। किसान दिवस में भी समस्या से अवगत कराया गया। हालांकि अभी तक समस्या दूर नहीं हुई। उन्होंने तत्काल बिजली की समस्या दूर करने की मांग की है। ताकि नलकूपों का संचालन सही ढंग से हो सके और किसानों के खेतों को पानी मिल सके।