चंदौलीः नए वर्ष में चंदौली को मिलेगी बड़ी सौगात, दो सरकारी अस्पतालों में दूरबीन विधि से जटिल आपरेशन की सुविधा

चंदौली। जनपदवासियों के लिए स्वास्थ्य विभाग से अच्छी खबर आ रही है। आगामी वर्ष में पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय और संयुक्त चिकित्सालय चकिया में दूरबीन विधि से जटिल आपरेशन होंगे। स्वास्थ्य विभाग उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में जुट गया है। चंदौली सहित बिहार राज्य से भी बड़े वर्ग को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। निजी अस्पतालों में जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
दूरबीन विधि से होंगे ये आपरेशन
पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय और संयुक्त चिकित्सालय चकिया में सुविधा शुरू होने के बाद पित्त की थैली में पथरी, बच्चेदानी, हार्निया, अपेंडिक्स आदि आपरेशन दूरबीन विधि से किए जाएंगे। चंदौली के किसी भी सरकारी अस्पताल में फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। निजी अस्पतालों में इन्हीं आपरेशानों में काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। मध्यम और गरीब वर्ग के लोग दूरबीन विधि से आपरेशन कराने में खुद को अक्षम समझते हैं। लिहाजा यह सुविधा गरीबों को काफी राहत प्रदान करेगी। जिले का स्वास्थ्य महकमा योजना को अमलीजामा पहनाने में जुट गया है।
अगले वर्ष दो अस्पतालों में दूरबीन विधि से आपरेशन की सुविधा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए जल्द ही उपकरणों की खरीद की जाएगी। पहले चरण में पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय चकिया में सुविधा शुरू की जाएगी। सीएमओ डॉ बीपी द्विवेदी