fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः घर गृहस्थी के सामान के साथ जलने लगे पांच-पांच सौ के नोट, मुंह में आ गया कलेजा

चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के इनायतपुर गांव में शनिवार की सुबह गैस चूल्हे पर भोजन बनाते समय सिलेंडर की पाइप लीकेज होने से लगी आग में घर गृहस्थी के सामान के साथ एक लाख छः हज़ार रुपये जल कर खाक हो गए। विधवा महिला पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आग की लपट इतनी तेज़ थी कि आग बुझाने में ग्रामीणों की हिम्मत भी एक बारगी जवाब दे गई। जब तक आग बुझी सारा सामान जलकर राख हो गया।
गांव निवासी विधवा सावित्री देवी गुड़ की जलेबी व समोसा बनाकर बेचती है। कुछ दिनों पहले ही उसके पुत्र ने 50 हजार रुपये भेजे थे। जबकि सावित्री ने अपने रिश्तेदार की शादी में देने के लिए 30 हजार रुपये बैंक से निकाल रखे थे। बाकी दुकानदारी से जो पैसे आए वह भी थे। सावित्री सुबह भोजन बना रही थी कि सिलेंडर की पाइप से गैस रिसाव के चलते आग लग गई। देखते ही देखते घर में रखे सामान के साथ नकदी भी जलने लगी। एक बोरा मैदा, एक बोरा गुड़ सहित चावल, गेहूं आदि सामान जल गए। आग बुझने पर 30 हजार रुपये अधजले अवस्था में मिले। विधवा का रो-रोकर बुरा हाल था। उसपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!