fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः कल आ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, जिले को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिए क्या होगा खास

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को चंदौली आ रहे हैं। इस दौरान अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ के सुंदरीकरण कार्य के शिलान्यास के साथ चंदौली को करोड़ों की सौगात से नवाजेंगे। आवास, रोजगार, छात्रवृत्ति समेत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र का वितरण के साथ ही मंच से सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल व मंच बनकर तैयार हो चुका है।

सीएम 2019 में बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मठ में आए थे। उन्होंने मठ के सुंदरीकरण व सर्वांगीण विकास का वादा किया था। 19 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को 90 लाख की पहली किस्त भी मिल चुकी है। सीएम के हाथों निर्माण कार्यों की नीव रखी जाएगी। मुख्यमंत्री अपने एक घंटे 10 मिनट के कार्यक्रम के दौरान मठ में बाबा कीनाराम का दर्शन-पूजन करने के साथ ही अघोर पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद शिलान्यास करेंगे। वहीं मंच से जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लाभार्थियों में प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

आइजी ने किया निरीक्षण सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश
सीएम के आगमन के मद्देनजर आईजी एसके भगत ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था देखी। हेलीपैड, पंडाल, मंच का अवलोकन किया। सीएम की सुरक्षा में चार एएसपी, आठ सीओ के साथ निरीक्षक, उपनिरीक्षक व कांस्टेबल की टीम तैनात की जाएगी। आइजी ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, जिस अधिकारी को जहां सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जाए, वहां पैनी नजर रखें। वाहनों को कार्यक्रम स्थल से दूर खड़ा कराया जाएगा।

28 लाभार्थियों को देंगे प्रमाणपत्र देंगे सीएम
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, उज्ज्वला योजना, फोर्टिफाइड चावल, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, बाल सेवा, पीएम आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। इसके जरिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का मंच से प्रचार-प्रसार करने की मंशा है।

सीएम का मिनट टू मिनट
1ः25 बजे- रामगढ़ हेलीपैड
1ः30 बजे- कार्यक्रम स्थल – बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़
1ः30 बजे से 2ः30 बजे- विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण और जनसभा
2ः30 बजे- हेलीपैड के लिए कार से प्रस्थान
2ः35 बजे- हेलीपैड से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान

Back to top button
error: Content is protected !!