fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

चंदौली : डीएम ने परीक्षा केंद्र का लिया जायजा, परीक्षा की शुचिता बनाए रखने का दिया निर्देश

चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप जिले में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से आयोजित पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) का आयोजन किया गया। परीक्षा की शुचिता बरकरार रखने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है। जिलाधिकारी ईशा दुहन ने मुख्याय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक व मजिस्ट्रेट को नकलविहीन परीक्षा कराने व परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति देने के निर्देश दिए।

 

डीएम पहली पाली की परीक्षा के दौरान केंद्र पर पहुंची। उन्होंने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य अभिलेखों की जांच कराई। सीसीटीवी कैमरे व स्क्रीन पर परीक्षा के प्रसारण और रिकार्डिंग का भी अवलोकन किया। कोविड हेल्फ डेस्क, सीसीटीवी कक्ष, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था देखी। केंद्र पर व्यवस्थाएं ठीक मिलीं। उन्होंने कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही कक्ष निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण/स्टाफ मौजूद रहें। प्रवेश गेट पर परीक्षार्थियों की गहनतापूर्वक जांच की जाए। इसके उपरांत ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाए। केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही ड्यूटी में लगे अधिकारी भी नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए निष्पक्षता व पारदर्शिता बरतें। केंद्र व्यवस्थापक को परिसर में बेहतर सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!