
तरूण भार्गव
चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत एक गांव निवासी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामला दिसंबर का है। हालांकि, इसका वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपित को गिऱफ्तार कर लिया।
इलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा स्कूल में पढ़ने गई थी। आरोप है कि उसी दौरान दो युवक बाइक से पहुंले और छात्रा को जबर्दस्ती बाइक पर बैठाकर दूसरे बालिका विद्यालय के ऑफिस में ले गए। वहां पहले से ही वंशनारायण दुबे (70) मौजूद थे। दोनों युवकों व वंशनारायण ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। कुछ दिनों पूर्व उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना दिसंबर की बताई जा रही। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वहीं परिजनों संग पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वंशनारायण दुबे को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें, तो युवती कुछ वर्ष पूर्व सैदुपुर क्षेत्र के एक व्यवसायी पर भी इसी प्रकार का आरोप लगाया गया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। चकिया सीओ ने बताया कि पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है।