fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

चंदौलीः परिषदीय शिक्षकों ने विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा, डीबीटी मोबाइल एप फीडिंग का विरोध

चंदौली। डीबीटी मोबाइल एप फीडिंग के विरोध में परिषदीय शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यालय पर जुलूस काला और बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। कहा कि छात्रों के यूनिफार्म ,स्वेटर, स्कूली बैग, व जूता मोजा की धनराशि सीधे अभिभावकों के खाते प्रेषित करने हेतु उनके खाते और आधार नंबर की फीडिंग का कार्य विभाग द्वारा जबरन शिक्षकों से कराया जा रहा है, जो अव्यवहारिक और अनुचित है। विद्यालय पर लैपटाप, कंप्यूटर, टैबलेट उपलब्ध नहीं है न ही शिक्षक तकनीकी रूप से दक्ष हैं। ऐसे में विद्यालय स्तर पर डीबीटी फीडिंग कार्य संभव नहीं है। लिहाजा शिक्षकों से मात्र डाटा संकलन का कार्य कराया जाए। फीडिंग का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कराना उचित होगा। क्योंकि वहां पर तकनीकी रूप से दक्ष ऑपरेटर व संसाधन मौजूद हैं।


शिक्षकों ने कहा कि जनपद में बहुतायत विद्यालय सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। जबकि एमडीएम संचालन हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोले जाने का आदेश जारी हुआ है। जबकि भारतीय स्टेट बैंक की शाखाएं ब्लॉकों में एक ही हैं ऐसी दशा में खाता संचालन हेतु अध्यापकों को बहुत दूरी तय करनी पड़ेगी, जिससे बच्चांे का शिक्षण कार्य और विभागीय कार्य प्रभावित होंगे। बैंक कार्य के लिए विद्यालय अवधि में कोई अवकाश देय नही है अन्यथा की स्थिति में शिक्षको को विभागीय कार्यवाही का अनावश्यक रूप से सामना करना पड़ सकता है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन, अटेवा, एससी एसटी वेलफेयर एसोसिएशन, तपसा, टीडी , मृतक आश्रित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक शामिल रहे। इस अवसर पर आनंद कुमार पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, बलराम पाठक, रामदिलास, आत्म प्रकाश पांडेय, जय सिंह, ज्योति प्रकाश, विरेन्द्र यादव, अजय गुप्ता आनंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!