fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक के खिलाफ 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज, नोटिस लेकर आवास पर पहुंची पुलिस

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के महुंजी गांव में ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू पर 15 धाराएं लाद दी हैं। हालांकि मुकदमा बीते 27 जून को ही दर्ज किया गया है। लेकिन मंगलवार को धीना पुलिस नोटिस लेकर पूर्व विधायक के सैयदराजा स्थित आवास पर पहुंची। चेतावनी दी कि जमानत नहीं कराने पर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पूर्व विधायक का कहना है कि आगामी 10 सितंबर को युवाओं से संवाद कार्यक्रम की घोषणा से बौखलाकर सत्ता पक्ष के नेताओं ने पुलिस के जरिए परेशान करना शुरू कर दिया है।


महुंजी ग्राम प्रधान के परिजनों ने पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पूर्व प्रधान के समर्थन में लामबंद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। पूर्व विधायक और सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया था। पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 51 नामजद और दो सौ से अधिक अज्ञात के खिलाफ महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन, आपराधिक कानून अधिनियम सहित 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मंगलवार को धीना थाने के दारोगा और पुलिसकर्मी पूर्व विधायक के सैयदराजा स्थित आवास पर पहुंचे और नोटिस पकड़ाते हुए जमानत कराने की बात कही। पूर्व विधायक ने सत्ता पक्ष के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि सेना भर्ती के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से कुछ जनप्रतिनिधि बौखलाए हुए हैं। वे नहीं चाहते कि मैं 10 सितंबर को युवाओं के संवाद स्थापित करूं। लेकिन पुलिस चाहे जितने मुकदमे लाद ले युवाओं के हक के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

Back to top button
error: Content is protected !!