fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली के धानापुर में चल रही थी अवैध शराब फैक्ट्री, पुलिस ने किया भंडाफोड़

चंदौली। होली पर्व पर मिलावटी जहरीली शराब परोसने के कारोबारियों के मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया। शनिवार को धानापुर थाना क्षेत्र के बसगांवा में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 247 बोतल जहरीली शराब के साथ बड़ी मात्रा में  रैपर, खाली शीशी, ढक्कन, केमिकल तथा बारकोड ,स्प्रिट बरामद किया। कारखाना संचालक सहित अन्य अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबशि दे रही है।
पुलिस को सूचना मिली कि धानापुर थाना क्षेत्र के बसगांवा गांव में मदन सिंह ने नहर किनारे स्थिति गैरेज में अवैध तरीके से मिलावटी शराब बनाई जा रही है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली रैपर, शीशी, ढक्कन, बार कोड ,20 लीटर स्प्रिट, तकरीबन 250 बोतल शराब, केमिकल आदि बरामद किया। विभागीय अधिकारियों की इस छापेमारी से पूरे क्षेत्र का माहौल गर्म हो गया है। हालांकि सूचना लीक हो जाने के कारण छापेमारी से पूर्व फैक्ट्री संचालक सहित अन्य कारोबारी फरार हो गए। हालांकि पुलिस अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। वहीं अबैध शराब की और भी फैक्ट्री होने की आशंका के मद्देनजर छापेमारी की जा रही है। आबकारी इंस्पेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि बसगांवा गांव में अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री पर पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई। जहां भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली नकली सामाग्री बरामद की गई। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फरार अभियुक्तों में मदन सिंह और मुन्ना खरवार निवासी बहेरी थाना धीना, बच्चा पाल निवासी हिनौता और अक्षयवर बिंद निवासी अटौली धानापुर शामिल हैं। टीम का नेतृत्व करने वालों में सकलडीहा कोतवाल अवनीश राय, धानापुर एसओ अखिलेश मिश्रा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!