
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के डोढसर गांव के पास शुक्रवार की शाम निर्माणाधीन सिक्स लेन पर ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से चालक और उसके सगे भाई की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिवार के लोगों को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। जबकि एक साथ दो मौतों में देवा गांव में मातम पसर गया।
दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 19 वर्षीय सुनील अपने छोटे भाई 17 वर्षीय गुड्डू के साथ तवाकलपुर से ट्रैक्टर-ट्राली पर ईंट लादकर जा रहा था। डोढसर गांव के पास सिक्स लेन पर अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। दोनों भाई उसी में दब गए। आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों को निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन कामयाबी नहीं मिली तब जेसीबी से ईंट को हटवाया गया। तब तक दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी।