fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

सावधान! शादी अनुदान योजना के नाम पर चूना लगा रहे साइबर ठग, चेतावनी जनहित में जारी

चंदौली। शादी अनुदान योजना के नाम पर ठगी के मामलों ने शासन की चिंता बढ़ा दी है। आवेदन में त्रुटि, योजना का पैसा खाते में भेजने आदि के नाम पर साइबर ठग आवेदकों से संपर्क कर उनको चूना लगा रहे हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया लाल ने लाभार्थियों को चेताया है कि शादी अनुदान योजना के नाम पर किसी का फोन आता है और वह किसी भी तरह के धन की मांग करता है तो उसे पैसा न दें। क्योंकि योजना में पैसे का प्रेषण जनपद स्तर से किया जाता है ना कि लखनऊ से। आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि शादी अनुदान योजना के तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी जयराम कुशवाहा को राहुल पांडेय नाम के अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और योजना का पैसा खाते में भेजने के नाम पर गूगल पे के जरिए अपने खाते में पैसे मंगा लिए। सावधान किया गया है कि और भी लाभार्थी इस प्रकार से ठगी का शिकार हो सकते हैं। बकौल जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शादी अनुदान योजना के तहत आनलाइन आवेदन किया जाता है। शहरी क्षेत्र के आवेदनों को एसडीएम और ग्रामीण क्षेत्र के आवेदनों को बीडीओ द्वारा सत्यापन के बाद डिजिटल तरीके से लाक कर दिया जाता है। ऐसे में ठगी की कोई गुंजाइश ही नहीं है। इसके बाद भी अज्ञात फोन करने वाले को कोई लाभार्थी किसी प्रकार का धन भेजता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी खुद लाभार्थी की होगी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!