fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सैदूपुर पुलिस चौकी से हटवाया अतिक्रमण, बुल्डोजर से ध्वस्त कराया अवैध निर्माण

चंदौली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व चकिया एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा का बुल्डोजर शनिवार को एक बार फिर अतिक्रमण पर चला। सैदूपुर पुलिस चौकी की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। इसके अलावा चकिया के वार्ड नंबर एक व इलिया के बहरौहा में अतिक्रमण के मामलों का निस्तारण कराया गया।

 

 

पुलिस चौकी की जमीन पर पिछले काफी दिनों से अवैध कब्जा था। अतिक्रमणकारियों ने यहां निर्माण करा लिया था। मामला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी जांच कराई। इसमें मामला सही पाए जाने पर शनिवार को जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे। बुल्डोजर से अवैध निर्माण ढहवाया। वहीं दो अन्य मामलों का निस्तारण कराया। जमीन पुलिस विभाग को सुपुर्द कर दी गई। अतिक्रमणकारियों को दोबारा कब्जा न करने की हिदायत दी। बताया कि पुलिस चौकी की जमीन पर अतिक्रमण था। इसे अतिक्रमणमुक्त कराकर जमीन पुलिस विभाग को सुपुर्द कर दी गई।

Back to top button