
भदोही। भदोही जिले के औराई से भाजपा विधायक दीनानाथ भाष्कर को एक एक शख्स ने जान से मारने की धमकी दी। उसने विधायक को फोन कर कहा कि उसका बच्चा गायब है और इस संबंध में विधायक कोई पहल नहीं कर रहे। व्यक्ति ने अपना नाम धीरेंद्र दुबे बताया और कहा कि मेरे बच्चे के साथ कोई वारदात हुई तो भोले नाथ की सौगंध सबसे पहले गोली मारूंगा। घेकरकर गोली मारूंगा। विधायक ने धमकी का आडियो पुलिस और मीडिया को उपलब्ध कराया हैै। लेकिन एसपी का कहना है कि विधायक की ओर से अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी गई है। यदि वे शिकायत दर्ज कराते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।