
चंदौली। शासन के निर्देश पर 1 से 15 जुलाई तक प्रदेशभर में चलाए जा रहे ‘‘विशेष चेकिंग अभियान’’ के तहत जिले में भी अनाधिकृत और अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने कटसिला स्थित सेन्ट जॉन्स स्कूल में औचक निरीक्षण कर विद्यालय परिसर में खड़े लगभग 25 वाहनों की जांच की। इस दौरान 18 वाहन अनाधिकृत पाए गए। परिवहन विभाग ने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी। साथ ही स्कूल प्रबंधन के विरूद्ध विधिक कार्रवाई और स्कूल की मान्यता रद्द करने की संस्तुति करने की बात कही है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वाहनों के बीमा, फिटनेस, पंजीकरण आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज या तो समाप्त हो चुके थे या प्रस्तुत नहीं किए गए। परिणामस्वरूप संबंधित प्रकरणों में इन वाहनों का चालान किया गया। जांच में यह भी उजागर हुआ कि स्कूल प्रबंधन निजी वाहन मालिकों से मिलकर बिना अनुमति के स्कूली बच्चों का परिवहन करा रहा है, जिनमें निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जा रहे हैं। यह न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा से भी सीधा खिलवाड़ है।
परिवहन विभाग ने जिलाधिकारी चंदौली को इस संबंध में जानकारी देते हुए सेन्ट जॉन्स स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध विधिक कार्रवाई एवं विद्यालय की मान्यता रद्द करने की संस्तुति भी की है। विभाग ने चेतावनी दी है कि जनपद के अन्य स्कूलों में भी इसी प्रकार की चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, और किसी भी अनाधिकृत स्कूली वाहन या अवैध परिवहन व्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनपद में वर्तमान में कुल 602 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें 429 बसें, 114 वैन और 59 अन्य वाहन शामिल हैं। इनमें से 563 वाहनों का फिटनेस वैध है, जबकि 39 वाहनों का फिटनेस समाप्त हो चुका है। इन वाहनों के स्वामियों को एक सप्ताह के भीतर अपने वाहन की मरम्मत कराकर फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का नोटिस भेजा गया है। यदि समयसीमा में फिटनेस नहीं कराई जाती, तो ऐसे वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर स्क्रैपिंग की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।