fbpx
ख़बरेंचंदौली

यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद घर से लापता हुई किशोरी, गंगा किनारे मिली साइकिल, अनहोनी की आशंका परिजन सशंकित

चंदौली। यूपी बोर्ड का इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जिले के मवई कला गांव निवासी किशोरी घर से लापता हो गई। उसकी साइकिल गंगा किनारे खड़ी मिली। ऐसे में परिजन अनहोनी की आशंका से सशंकित हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस भी खोजबीन में जुटी रही।

 

मवईं कला गांव निवासी सोतन यादव की पुत्री कविता यादव ने इस बार यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को जब बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया तो वह काफी निराश और उदास नजर आई। दोपहर करीब दो बजे उसने परिजनों से यह कहकर घर से चली गई कि थोड़ी देर में वापस आएगी। लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं लौटी, तो परिवारवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

 

तलाश के दौरान कविता की साइकिल गांव से कुछ दूरी पर सुल्तानीपुर मौजा के पास गंगा के समीप सड़क किनारे खड़ी मिली। सड़क से लगभग 100 मीटर की दूरी पर गंगा बहती हैं, जिससे यह आशंका और गहरा गई कि कविता ने गंगा में छलांग लगा दी है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची, और मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। हालांकि, शाम तक गोताखोरों की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।

 

गंगा किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही, लेकिन कविता का कोई सुराग नहीं मिल पाया। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह ने बताया कि किशोरी के गंगा में कूदने की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर मौजूद है और गोताखोरों को बुलाया गया है।

 

Back to top button