fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, प्रभु श्रीराम की झांकी ने मोहा मन, श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगा चंदौली

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम

चंदौली। रामनवमी के पावन अवसर पर जिले में भव्य शोभायात्राएं निकलीं। सैयदराजा क्षेत्र में श्रीराम महोत्सव समिति द्वारा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में एक दिव्य और भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत यह आयोजन रविवार को प्रातः 4 बजे ध्वज प्रभात फेरी के साथ प्रारंभ हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु नगर भ्रमण पर निकले।

सुबह 10 बजे से शुरू हुए भजन-कीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ से हुई, जिसमें महिलाओं की विशेष सहभागिता देखने को मिली। मध्यान्ह 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव के अंतर्गत “भय प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी…” जैसे भजनों के साथ भगवान श्रीराम के जन्म की झांकी का जीवंत चित्रण किया गया।

 

दोपहर 2 बजे से शुरू हुई श्रीराम-जानकी भव्य शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को राममय कर दिया। इस शोभायात्रा में महिलाओं और पुरुषों की भारी संख्या में भागीदारी रही। शोभायात्रा में विभिन्न आकर्षक और मनोहारी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। विशेष रूप से चंद्रकांता की झांकी, “मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी” थीम पर आधारित गंगा उत्पत्ति झांकी, खाटू श्याम जी, सीताराम दरबार तथा भगवान शिव की जटाओं से निकलती ज्वाला की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।

 

शोभायात्रा का शुभारंभ कामाख्या मंदिर पौहारी बाबा की कुटिया से हुआ और समापन भीम बाबा मंदिर पर किया गया। इस दौरान “भारतीय बजरंगी मिसाइल” नामक झांकी ने भी आतिशबाजी के साथ अपनी प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने खूब सराहा। शाम 7 बजे महिलाओं की आत्मरक्षा पर आधारित प्रस्तुति ने कार्यक्रम को एक नया आयाम दिया। इसमें अविनाश कश्यप, सिद्धि चौरसिया, खुशी शर्मा, खुशबू वर्मा और वैष्णवी अग्रहरि की टीम ने सज-संवरकर आत्मरक्षा के तरीके प्रदर्शित किए। इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक और भक्ति कार्यक्रम भी मंचित हुए।

 

कार्यक्रम के अंत में संध्या महाआरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रथम दिव्यांग पीठ महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बच्चा बाबू अग्रहरि, परमेश्वर मोदनवाल, अमीय कुमार पांडेय, राजेश सिंह, राजेश जायसवाल, नरेंद्र चौरसिया, अजय कश्यप, बलबीर केशरी, शशि अग्रहरि समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। उधर, मुगलसराय में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा विशाल रामनवमी जुलूस निकाला गया, जिसे रास्ते भर स्थानीय लोगों और महिलाओं ने भव्य स्वागत के साथ सम्मानित किया।

Back to top button