
चंदौली। पैसे के लेन-देन के विवाद में बात-बात में फायरिंग मनबढ़ को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान करते हुए जेल भेज दिया।
दिलीप कुमार पुत्र विरेन्द्र प्रसाद निवासी कांशीराम आवास कोतवाली चंदौली ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया था कि पिंटू चौधरी पुत्र स्व. कृष्णा चौधरी निवासी कांशीराम आवास वार्ड न 5 उसके पास आकर पैसे मांगनें लगा। उसके मना करने पर गाली गलौज व धमकी देते हुए असलहा से फायर कर दिया। उसने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। गुरुवार को सदर कोतवाल को सूचना मिली कि आरोपित कांशीराम आवास के पास मौजूद है। इस पर कोतवाल गगनराज सिंह व एसआई अमित कुमार मिश्रा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घेरेबंदी कर आरोपित को धर-दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर तमंचा और कारतूस बरामद किया गया।