fbpx
क्राइमराज्य/जिलावाराणसी

महिला को लगा पांच लाख का चूना, पुलिस दे रही मुंबई जाने की नसीहत

वाराणसी। देश में ऑनलाइन कार्ड रिचार्ज और ऑनलाइन मार्केटिंग का फर्जी धंधा खूब फलफूल रहा है। साइबर क्राइम से जुड़े ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से धंधे में लिप्त लोगों की चांदी कट रही है। बहुतायत लोग ठगे जा रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर (गणेशपुर) गांव में सामने आया है। ग्राहकों के कार्ड को एजेंट के जरिए ऑनलाइन रिचार्ज करने का बिजनेस करने वाली मुंबई की एक प्राइवेट कंपनी ने महिला एजेंट को पांच लाख रुपये का चूना लगा दिया। आरोप है कि ठगी की शिकार महिला लीलावती देवी जब कंपनी मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची तो उन्हें मुंबई जाने की सलाह दे दी गई।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मुबारकपुर (गणेशपुर) गांव निवासी राजेंद्र पाल की पत्नी लीलावती ऑनलाइन कार्ड रिचार्ज करने वाली मुंबई (महाराष्ट्र) की एक प्राइवेट कंपनी से मार्च 2018 में जुड़ी थीं। वह खरीदारी के लिए ग्राहकों के कार्ड को रिचार्ज करती थीं। महिला एजेंट का कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ था। आरोप है, एक वर्ष से कंपनी द्वारा एजेंट के पोर्टल पर पैसा नहीं भेजा जा रहा है। महिला एजेंट द्वारा कंपनी के ऑनलाइन खाते में पांच लाख रुपये जमा किया गया है। आरोप है कि कंपनी के मालिक से बातचीत करने पर वह आनाकानी कर रहा है। भुक्तभोगी महिला एजेंट का कहना है कि एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगी।

Leave a Reply

Back to top button