fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः तालाब में मिला युवती का अर्ध नग्न शव, पहचान में जुटी पुलिस

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बरांव गांव के एक तालाब में गुरुवार की दोपहर युवती का अर्ध नग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। तालाब में मछली पकड़ने गए युवकों ने जलकुंभी से ढका महिला का क्षत-विक्षत शव देखा तो सन्न रह गए। शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और थाना लाई। ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक महिला गले में काले रंग का धागा था जिसमें मां दुर्गा का लॉकेट लगा हुआ था। महिला के शरीर पर पड़ा कपड़ा पूरी तरह से फटा हुआ था, जिससे वह अर्धनग्न अवस्था में दिख रही थी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव क्षत-विक्षत हो चुका है। उसकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

Back to top button