fbpx
खेलचंदौली

साईं ट्रेनिंग सेंटर के लिए अभिषेक का चयन, प्रशिक्षक गदगद, उज्ज्वल भविष्य की कामना की

चंदौली। सैयदराजा क्षेत्र के सोगाई गांव निवासी अभिषेक सिंह पुत्र अभय सिंह का चयन राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण से संचालित साईं ट्रेनिंग सेंटर के लिए हुआ है। प्रशिक्षक उसकी प्रतिभा की सराहना कर रहे है। साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

अभिषेक का चयन छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित साईं ट्रेनिंग सेंटर के लिए चयन हुआ है। उनके चयन पर कोच पंकज सिंह ने कहा कि अभिषेक की शुरू से ही खेल में रुचि थी। लगन और मेहनत की बदौलत उनका चयन हुआ है। साईं ट्रेनिंग सेंटर में कुशल प्रशिक्षकों के साथ ही सभी तरह के संसाधनों की उपलब्धता है। खेल कूद सामग्री मुहैया कराई जाती है। इससे अभिषेक का भविष्य संवर जाएगा। बताया कि अभिषेक पिछले दो साल से सैयदराजा स्थित नेशनल इंटर कालेज में सुबह व शाम अभ्यास करते थे। पूरी मेहनत और लगन के साथ तैयारी की। बताया कि कालेज के छात्र खेलकूद में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। यहां से हर वर्ष वालीबॉल में बच्चे राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर खेलते हैं। अभिषेक की उपलब्धि पर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह और खेल शिक्षक डा. भारतभूषण सिंह ने भी खुशी जाहिर की।

Back to top button
error: Content is protected !!