fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः नाराज डीएम ने सेक्रेटरी को किया निलंबित, सहायक विकास अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश

चंदौली। डीएम संजीव कुमार ने साफ संकेत दे दिए हैं कि नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र में विकास कार्यों में लापरवाही अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी पड़ने वाली है। ग्राम पंचायत स्तर पर कराए जा रहे कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार को जहां निलंबित कर दिया वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी देते हुए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रेमचंद को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। आगामी 30 नवंबर को डीएम खुद ब्लाक सभागार में उपस्थित रहकर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और शिकायतें भी सुनेंगे। डीएम ने समाज कल्याण विभाग व श्रम विभाग द्रारा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शुमार जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को नहीं दिए जाने व बिजली विभाग की लापरवाही की त्वरित जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!