fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाविधान सभा चुनाव

लाखों रुपये नकदी, करोड़ों के शेयर, प्लाट व लग्जरी वाहनों के मालिक हैं भाजपा विधायक सुशील सिंह

चंदौली। जिले की सैयदराजा विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे सुशील सिंह करोड़पति हैं तो पत्नी किरन के पास अकूत संपत्ति है। सुशील के पास लाखों रुपये नकदी, करोड़ों के शेयर, प्लाट, स्कार्पियो, फार्च्यूनर आदि लग्जरी वाहन हैं। नामांकन के दौरान एआरओ के समक्ष प्रस्तुत किए गए शपथपत्र में उन्होंने इसका ब्योरा दिया है।

उनके पास 8.30 लाख रुपये नकदी है। वहीं बैंकों में 5.24 लाख जमा हैं। इसके अलावा विभिन्न कंपनियों के नौ लाख के शेयर हैं। पांच लाख रुपये का इंश्योरेंस है। उनके पास 55.26 लाख रुपये की लग्जरी स्कार्पियो व फार्च्यूनर है। 4.50 लाख के गहने, एक लाख की घड़ी व 1..50 लाख की मोबाइल है। एक एलबीबीएस गन व पिस्टल है। स्वयं व परिवार की कुल मिलाकर 23.27 लाख की गाजियाबाद में प्रापर्टी व निवेश है। सुशील के पास लगभग 10 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन व अन्य संपत्ति है। उनकी पत्नी किरन सिंह के पास भी करोड़ों की संपत्ति है। 1.88 लाख रुपये नकदी है। वहीं 4.99 लाख रुपये बैंकों व अन्य समितियों में जमा हैं। इसके अलावा 2.20 करोड़ रुपये के शेयर व कंपनियों के बांड हैं। 7.13 लाख रुपये की बीमा पालिसी व बांड हैं। उनके पास 71 लाख रुपये की दो लग्जरी फार्च्यूनर गाड़ियां हैं। 15 हजार की लाइसेंसी बंदूक व 50 हजार की लाइसेंसी राइफल है। वाराणसी के कपसेटी व अन्य स्थानों पर लगभग 30 लाख की जमीन है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर 1.34 करोड़ की जमीन व प्लाट है। भाजपा ने सुशील पर भरोसा जताते हुए दोबारा प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने मैदान में सपा के मनोज सिंह डब्लू हैं। जिला प्रशासन प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर पैनी नजर रख रहा है। उड़ाका दल की टीमें व मजिस्ट्रेट की टीम लगातार चक्रमण कर आचार संहिता का अनुपालन करा रही है। यदि किसी प्रत्याशी की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Back to top button
error: Content is protected !!