क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का क्षत विक्षत शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के लोकमनपुर के समीप रेलवे ट्रैक बुधवार को 25 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
सैयदराजा थाना के सुदाव गांव के रमाशंकर कुमार गैर प्रांत में किसी फैक्ट्री में काम करते थे,जिनकी शादी सैयदराजा क्षेत्र के काजीपुर में विगत तीन वर्ष पहले हुई थी। परिजनों ने बताया कि रमाशंकर पैसे कमाकर अपने चचेरे भाई बेचू राम के साथ सैयदराजा आया। चचेरे भाई को सुदाव गांव स्थित घर भेजकर रमाशंकर अपने ससुराल चला गया। अगले दिन आज यानी बुधवार को रमाशंकर का शव लोकमनपुर के समीप रेलवे ट्रैक मिला है। आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने जान से मारकर फेक दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अगली कार्रवाई में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!