fbpx
राजनीतिराज्य/जिलावाराणसी

…जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में बीच सड़क रोकवा दी अपनी कार

वाराणसी। मिशन यूपी 2022 के लिए वाराणसी में आयोजित भाजपा की बैठक में शामिल होने किए केंद्रीय स्मृति ईरानी भी पहुंचीं। बुधवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल जाने के दौरान वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का अलग अंदाज दिखा। रास्ते में महिला सफाईकर्मियों को काम करते देख स्मृति ईरानी ने चालक को रुकने का इशारा किया। महिला सफाईकर्मियों को इशारा कर अपने पास बुलाया। महिलाएं जब अचरज भरी निगाह से कार के पास पहुंचीं तो स्मृति इरानी ने उन्हें दीदी कह कर संबोधित किया और हालचाल लिया। पूछा दीदी आप लोगों ने चाय-नाश्ता किया है कि नहीं। इस बात पर महिलाओं ने खुश होकर कहा कि हां मैडम हमने चाय-नाश्ता किया है। हालांकि महिला सफाईकर्मियों को ये नहीं पता था कि वो किससे बात कर रही है।मौके पर मौजूद लोगों ने जब परिचय दिया तो दोनों महिलाएं अकीदा बेगम और प्रमिला बेहद खुश नजर आईं। कहा कि हमलोग बहुत खुश हैं और आपको बहुत धन्यवाद देते हैं। केंद्रीय मंत्री ने दोनों को चाय और पानी के लिए पूछा। इधर एयरपोर्ट से बाहर के रास्ते में मौके पर मौजूद लोगों को भी सहसा विश्वास नहीं हुआ कि केंद्रीय मंत्री यूं इतनी सहजता से महिला सफाई कर्मियों से बात कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने कार में बैठ कर चाय की चुस्की ली और अन्य कई लोगों से बातचीत भी की। इस दौरान वहां भीड़ जुट गई। कई लोगों ने सेल्फी भी ली। इस दौरान किसान मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष शैलेश पांडे, नवीन कपूर, सहित कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। मिशन यूपी 2022 के लिए भाजपा की बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचे हैं। इस बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डा. महेंद्र नाथ पांडेय, जिले के प्रभारी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, सहकारिता विभाग की राज्यमंत्री संगीता बलवंत, ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे हैं। बैठक में सरकार और सगंठन के बड़े पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!