fbpx
ख़बरेंजौनपुरराज्य/जिला

…जब थानेदार ने नायब तहसीलदार को हड़काया और कुर्सी से उतारा

जौनपुर। इसे वर्दी का रौब ही कहेंगे। थानाध्यक्ष ने लोगों के सामने न सिर्फ नायब तहसीलदार को भला-बुरा कहा बल्कि कुर्सी के उतार भी दिया। आहत और आक्रोशित नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों ने थाना दिवस का ही बहिष्कार कर दिया। मामला जौनपुर जनपद के मुंगराबादशाहपुर थाना का है।
दरअसल नायब तहसीलदार मांधता सिंह शनिवार को थाना दिवस में प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्या सुन रहे थे। आरोप है कि थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह पहुंचे ओर अपनी कुर्सी पर नायब तहसीलदार को बैठा देख हत्थे से उखड़ गए। नायब तहसीलदार ने दलील दी कि थाना दिवस में वह प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं इसलिए प्रभारी की कुर्सी पर बैठ गए। थानेदार आपे से बाहर हो गए और अपशब्दों की बौछार कर दी। नायब तहसीलदार अवाक रह गए और उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। तत्काल राजस्व कमियों और लेखपालों के साथ थाना दिवस छोड़कर चले भी गए। बताया कि थानाध्यक्ष ने उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया है। वहीं थाना प्रभारी ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। घटना को लेकर काफी चर्चा होती रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को झगड़ता देख फरियादी भी हैरान रह गए।

Leave a Reply

Back to top button