fbpx
weatherचंदौली

Chandauli Weather : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव, चंदौली में हवा के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

चंदौली। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर पूर्वांचल में दिख रहा है। जिले में रविवार से ही मौसम बदल गया और रात में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। सोमवार की सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अनुसार मंगलवार तक मौसम खराब रह सकता है। इस दौरान बारिश के आसार हैं। बेमौसम बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

 

पिछले एक सप्ताह से धूप खिल रही थी। इसकी वजह से तापमान में वृद्धि हुई थी। इससे लोगों को ठंड और गलन से थोड़ी राहत मिली लेकिन, पश्चिमी विक्षोभ के चलते जिले में मौसम बदल गया। रविवार को आसमान में बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे। वहीं शाम से ही बूंदाबादी शुरू हो गई। रात में रुक-रुककर बारिश होती रही। सोमवार को सुबह के वक्त भी बारिश हुई। अभी भी आसमान बादलों से ढंका है। बारिश की वजह से तापमान में लगभग पांच डिग्री की गिरावट आई है। इससे ठंड थोड़ी बढ़ गई है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार तक मौसम खराब रहेगा। चंदौली समेत आसपास के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान हवा के साथ ही थंडर स्टार्म और गरज-चमक होगी।

 

Back to top button