fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले के अस्पतालों में जन्म प्रमाणपत्र के साथ मिलेगा बाल आधार कार्ड, इन अस्पतालों में शुरू होगी सुविधा

चंदौली। जिले के एक दर्जन अस्पतालों में अब जन्म प्रमाणपत्र के साथ बाल आधार कार्ड मिलेगा। इससे जन्म के साथ ही नवजात को उनकी पहचान मिल जाएगी। जिला संयुक्त चिकित्सालय, राजकीय महिला चिकित्सालय के अलावा नौ विकास खंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नवजात शिशुओं के आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था की जा रही। इससे काफी सहूलियत होगी।

जिन अस्पतालों में प्रसव होगा, वहां आधार कार्ड भी बनाए जाएंगे। अब सबकी पहचान के लिए आधार कार्ड जरूर हो गया है। ऐसे में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए स्वजन को परेशान होना पड़ता है। अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब यहां जन्म प्रमाणपत्र के साथ बच्चों के आधार कार्ड भी बनेंगे। इसके लिए अस्पतालों को आइडी जारी कर दी गई है।

होंगे ये लाभ

नई व्यवस्था से जच्चा- बच्चा को आंगनबाड़ी, मां को पीएम मातृ वंदना योजना का लाभ लेने में सहूलियत होगी। कुटुंब रजिस्टर में बच्चे का आनलाइन नाम दर्ज कराने में भी दोनों प्रमाण पत्र काम आएंगे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अमित दुबे ने बताया कि जिला अस्पताल के अलावा राजकीय महिला चिकित्सालय, नौ विकास खंड स्तरीय अस्पताल संचालित हैं। सभी पर प्रसव कराए जाते हैं। यहां जन्म प्रमाण पत्र के साथ नवजात के आधार कार्ड बनाए जाएंगे।

जानिये प्रक्रिया

माता या पिता के आधार के जरिए नवजात का आधारबद्ध जन्म पंजीकरण बनेगा। इसके लिए माता या पिता का जो मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा रहेगा, उसमें वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के माध्यम से आधारवद्ध जन्म पंजीकरण आसानी से निकाला जा सकेगा। इसके अलावा पांच वर्ष के सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इसके लिए बच्चे का ऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।

इन कागजातों की होगी जरूरत

  • माइनर आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल का डिस्चार्ज पत्र होना चाहिए।
  • माता-पिता का आधार कार्ड या कोई अन्य वैध सरकारी आइडी।
  • प्रमाण जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • माता-पिता के पता के लिए प्रमाण जैसे बिजली बिल, पानी बिल या टेलीफोन बिल होना चाहिए।
  • नवजात शिशु की एक पासपोर्ट साइज फोटो।

 

Back to top button