चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: नेगुरा में हिंदू परिवार से मिले बीजेपी विधायक सुशील सिंह, चंदौली कोतवाल की लापरवाही हुई उजागर

 

चंदौली। ग्राम सभा नेगुरा में कुछ दिनों पूर्व दो समुदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट में एक की मौत के बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। भाजपा विधायक सुशील सिंह ने शनिवार को हिंदू परिवार से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पता चला कि 26 अप्रैल को मंदिर जाते समय कुछ युवकों ने लड़कियों पर छींटाकशी की थी। शिकायत के बाद सदर कोतवाल ने कार्रवाई की बजाय दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसी घटना ने आगे चलकर खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

बहरहाल सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने लोगों से जानकारी ली। पुलिस की लापरवाही सामने आने पर विधायक ने चंदौली इंस्पेक्टर को सख्त हिदायत भी दी। अधिकारियों से वार्ता कर मंदिर की बाउंड्री वॉल करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर अजय सिंह, महेंद्र सिंह अवधेश सिंह, रमेश राय, मृत्युंजय सिंह दीपू आदिनमौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!