चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

इस मंच से बुलंद हुई चंदौली के धानापुर को तहसील बनाने की आवाज

 

रिपोर्टः सरताज खान

चंदौली। धानापुर ब्लाक को तहसील बनाने की मांग जब-तब जोर पकड़ती रही है। धानापुर विकास मंच की ओर से गुरुवार को किशुनपुरा में आयोजित सम्मान समारोह में  एक बार फिर उपस्थितजन तहसील की मांग को लेकर मुखर हुए। क्षेत्र की अन्य जरूरतों और समस्याओं पर भी गंभीरता से चर्चा परिचर्चा की गई। विकास मंच के सचिव राजकुमार सिंह का सकलडीहा बार एसोसिएशन अध्यक्ष चुने जाने पर जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राजकुमार सिंह ने कहा कि धानापुर क्षेत्र का निवासी होने के साथ धानापुर विकास मंच के सचिव के रूप में यहां की समस्या से वाकिफ हूं। सकलडीहा बार एसोसिएशन धानापुर को तहसील बनाने के लिए सकलडीहा एसडीएम के माध्यम से प्रस्ताव भेजने का काम करेगा। जनता को सरल, सहज, सुगमतापूर्वक न्याय दिलाने के लिए आए दिन होने वाली हड़ताल और बायकाट की परम्परा समाप्त करने की कोशिश की जाएगी। संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि विकास मंच का गठन ही क्षेत्र के विकास के लिए किया गया है। कछार क्षेत्र में कटान से पहुंची क्षति और भौगोलिक स्थिति के अनुसार धानापुर को केन्द्र मानते हुए यहां तहसील, नगवां चोचकपुर घाट पर स्थाई पुल, टांडा घाट पर पीपापुल तथा धानापुर कस्बे का विस्तार तथा डबरिया मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर संयोजक गोविंद उपाध्याय, महामंत्री विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष रामानुज यादव, कमला प्रधान, राष्ट्रीय नमो सेना के विपिन रस्तोगी, हिंदू युवा वाहिनी के शैलेश यादव, सतीश मौर्य, अखिलेश यादव, पियूष यादव, अजय गुप्ता, पप्पूयादव, मुन्ना राम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता कमलाकांत मिश्र एवं संचालन रामानुज यादव ने किया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!