
चंदौली। चोरों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि धानापुर कस्बे के नरौली मार्ग स्थित असद बुक डिपो से गुरुवार को दिनदहाड़े नगदी और लैपटॉप उड़ा दिया और आराम से चलते बने। हालांकि चोरों का पूरा कारनामा बगल के ही विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस इसी के आधार पर आगे की पड़ताल कर रही है।
असद बुक डिपो के संचालक सोनू खान दोपहर की नमाज अदा करने दुकान से सटे अपने विद्यालय में चले गए तभी पहले से ही घात लगाए पल्सर सवार दो चोर पहले दुकान के कैश काउंटर को चाड़ कर 16 हजार नकदी व दुकान में रखा लैपटॉप ले उड़े।उनका यह पूरा कारनामा दुकान से सटे एक विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को देख कर मामले की छानबीन में जुट गई है।