चंदौली। पुलिस अधीक्षक ने जिले के दो निरीक्षकों का तबादला किया है। बबुरी एसओ विंदेश्वर प्रसाद पांडेय को सैयदराजा थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात मुकेश तिवारी को बबुरी थानाध्यक्ष बनाया गया है।
निकाय उपचुनाव के दौरान सैयदराजा एसओ रहे मुकेश तिवारी को हटा दिया गया था। सत्तापक्ष के आरोपों और आक्रोश के बाद एसपी ने मुकेश तिवारी को लाइनहाजर कर दिया था। तभी से एसओ की कुर्सी खाली थी। बबुरी एसओ रहे विंदेश्वर प्रसाद पांडेय का तबादला सैयदराजा एसओ के पद पर किया गया है। वहीं मुकेश तिवारी को बबुरी एसओ बनाया गया है।