fbpx
चंदौलीदेश भक्ति

चंदौली : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनेगा 14 अगस्त का दिन, तिरंगा लेकर निकालेंगे मौन जुलूस, जान गंवाने वालों को करेंगे याद

चंदौली। देश को आजादी मिली, लेकिन साथ में बंटवारे का दंश भी मिला। देश का विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं परिवारों को तमाम तरह की यातनाएं व त्रासदी झेलनी पड़ी। शासन ने ऐसे लोगों को याद करने और श्रद्धांजलि देने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।

 

विस्थापित परिवारों की पहली व दूसरी पीढ़ी के साथ निकालेंगे जुलूस

14 अगस्त 1947 को देश के विभाजन के दौरान विस्थापित होने वाले परिवारों की पहली अथवा दूसरी पीढ़ी के लोगों को ढूंढा जाएगा। उनको साथ लेकर हाथ में तिरंगा लेकर शरणार्थी बस्तियों व अन्य स्थानों पर मौन जुलूस निकाला जाएगा।

 

प्रदर्शनी में दिखाएंगे विभाजन की विभीषिका

शासन ने स्कूल, कालेज व महाविद्यालयों में विभाजन की विभीषिका पर प्रदर्शनी लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए तत्कालीन समय की फोटो, अखबारों की कतरन, साहित्यिक अभिलेख आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा महाविद्यालयों में इसको लेकर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें देश के सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक विकास के साथ ही एकता व अखंडता में विस्थापितों के योगदान पर चर्चा की जाएगी।

 

पुस्तकों की लगेगी प्रदर्शनी, दिखाएंगे फिल्म

कालेज व महाविद्यालयों में देश के विभाजन को लेकर लिखी गई पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ताकि विद्यार्थी व अन्य लोग विभाजन के दौरान घटी घटनाओं के बारे में जान सकें। इसके अलावा विभाजन को लेकर बनी फिल्म व डाक्यूमेंट्री का भी प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कार्यक्रम के आयोजन की सूचना संस्कृति विभाग को भेजने का निर्देश दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!