fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli news: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने महिला शिक्षकों की नौगढ़ क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी नहीं लगाने की उठाई मांग

चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ चकिया ने नौगढ़ के दुर्गम इलाके में महिला शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी न लगाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी चंदौली के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

 

शिक्षक संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि नौगढ़ के दुर्गम इलाके में महिला शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इससे महिला शिक्षकों में भय व्याप्त हो गया है। निदान के लिए जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंप कर महिला शिक्षकों की चुनावी ड्यूटी नौगढ़ में न लगाए जाने की मांग की गई है। शिक्षक नेताओं ने कहा नौगढ़ का इलाका जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर जंगलों पर्वतों से घिरा अति दुर्गम क्षेत्र है तथा चुनाव के लिहाज से अति संवेदनशील है।
इस अवसर पर बाबू लाल, बजरंगी यादव, वेद प्रकाश सिंह, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, आशुतोष सिंह, सत्यदेव सिंह, सुनील कुमार, शाहिद आदि मौजूद रहे।

Back to top button