चंदौली। चंदौली लोक सभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को सैयदराजा विधान सभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं की नब्ज टटोली। आगामी मतदान में साइकिल के निशान पर वोट देने की अपील भी की।
वीरेंद्र सिंह ने बरहनी ब्लाक के चिरईगांव, रामपुर, जेवरियाबाद, दुधारी, बाकरपुर आदि गांवों में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों से मुलाकात की। सपा की नीतियों से जन-जन को अवगत कराया और भाजपा पर जमकर निशाना भी साधा। कहा कि चंदौली लोकसभा में इस बार साइकिल दौड़ेगी। इस दौरान सपा विधायक प्रभुनारायण यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।