fbpx
ख़बरेंचंदौली

UP Board Result 2024 : हाईस्कूल में आदर्श पांडेय ने किया टाप, इंटर में पूजा यादव ने मारी बाजी

चंदौली, यूपी बोर्ड रिजल्ट, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट
  • हाईस्कूल में जिले का 86.60 तो इंटर में 81.56 प्रतिशत रहा रिजल्ट परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल परीक्षार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी माध्यमिक शिक्षा परिषद और एनआईसी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट
  • हाईस्कूल में जिले का 86.60 तो इंटर में 81.56 प्रतिशत रहा रिजल्ट
  • परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल परीक्षार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद और एनआईसी की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

 

चंदौली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। जिले में हाईस्कूल में आदर्श पांडेय ने बाजी मारी। वहीं इंटर में पूजा यादव ने जिले में अपना परचम लहराया। जिले का हाईस्कूल में का रिजल्ट 86.60 और इंटर का परीक्षा परिणाम 81.56 प्रतिशत रहा।

 

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से दोपहर दो बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें हाईस्कूल में आदर्श मां चकेश्वरी इंटर कालेज रामगढ़ के छात्र आदर्श पांडेय ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप किया। इसी तरह इंटर में एलबीएस इंटर कालेज की पूजा यादव 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में अव्वल रहीं। जिले का औसत परीक्षा परिणाम हाईस्कूल में 86.60 फीसदी रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल रहे 31118 परीक्षार्थियों में 26947 सफल रहे। इसी प्रकार इंटर में 30133 परीक्षार्थियों में 24577 ने सफलता हासिल की। इस तरह इंटर का जिले का परीक्षा परिणाम 81.56 प्रतिशत रहा।

 

Back to top button